आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी अभियान शुरु कर दिया। उन्होंने अमरावती के मैसेनिकट टेंपल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। 
शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने नायडू को यू-टर्न मुख्यमंत्री करार दिया।

अमित शाह ने कहा, 'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की जनता को गुमराह किया है। जब 2004 तक अटलजी की सरकार थी तो वह उनके साथ थे, 2004 में जब कांग्रेस की सरकार आई तो उसके साथ हो लिए। वह एक बार फिर कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं जिसने आंध्र प्रदेश का अपमान किया।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि 2019 में जब लोकसभा चुनाव खत्म होंगे और एनडीए सत्ता में वापसी करेगा, तब चंद्रबाबू फिर से एनडीए के साथ आने की पूरी कोशिश करेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जो किया वह कांग्रेस के 55 सालों के शासनकाल से 10 गुना ज्यादा है।'

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में 20 अतिरिक्त उच्च शिक्षण संस्थान खोलने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने कई प्रॉजेक्ट्स को शुरू किया है जिनमें एम्स का निर्माण, आईआईटी, आईआईएम का निर्माण भी शामिल है। 

उन्होंने चंद्रबाबू नायडू से प्रश्न पूछते हुए कहा कि 'मैं उनसे बस एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आखिर आपने उस एनडीए का साथ क्यों छोड़ा जिसने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए 5,56,000 करोड़ रुपये दिए। आपने कांग्रेस का हाथ क्यों थामा जिसने आंध्र के विकास के लिए सिर्फ 1,17,000 रुपये ही दिए थे।' 

अमित शाह ने प्रदेश की वाईएसआई कांग्रेस और टीडीपी दोनों पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'ये दोनों पार्टियां घोर परिवारवादी हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दोनों आंध्र प्रदेश के विकास के खिलाफ हैं।'