पश्चिम बंगाल में रिटायर्ड आईपीएस अफसर की आत्महत्या पर राज्य की राजनीति गर्मा गयी है। आईपीएस अफसर गौरव दत्त ने पिछले हफ्ते ही आत्महत्या की थी और उन्होंने अपनी हत्या के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदारी ठहराया है। उन्होंने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने साफ साफ ममता बनर्जी को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

कुछ दिन पहले अफसर गौरव दत्त ने कथिततौर पर आत्महत्या की थी। आज से उनका सोशल मीडिया में सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। इस कथित सुसाइड नोट में उन्होंने अपने इस कदम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था। ममता का नाम इस नोट में आने के बाद राज्य की राजनीति पूरी तरह से गर्मा गयी है। भाजपा ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। वहीं दत्त की पत्नी ने भी ममता बनर्जी को इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है।

भाजपा का कहन है कि भ्रष्टाचार आईपीएस अफसर राजीव कुमार को बचाने के लिए धरना देने वाली ममता बनर्जी गौरत दत्त की आत्म हत्या के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस मामले में दत्त की पत्नी के साथ बीजेपी नेता मुकुल रॉय सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। असल में ममता सरकार ने उन्हें 'कंपलसरी वेटिंग'  में रखा था और उनके रिटायर होने के बाद भी उन्हें सरकार से दी जाने वाली बकाया राशि को रोककर रखा था। जिससे आहत होकर उन्होंने आत्म हत्या की है। ये आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है कि 31 दिसंबर 2018 को रिटायर होने के बाद उनकी बकाया राशि रोककर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

पिछले हफ्ते दत्त की पत्नी जब साल्ट लेक स्थित अपने घर पहुंचीं तो खून से लथपथ दत्त को जमीन पर पड़ा देखा. गौरव दत्त ने अपनी कलाइयां काट ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता मुकुल रॉय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार करने और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि ममता बनर्जी के राज में अफसर भी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं।