भाजपा इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाना चाहती है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लगातार मेहनत कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों में ये कामयाबी कितनी होगी, इस पर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके लिए बीजेपी ने संगठन स्तर पर भी से प्लानिंग शुरू कर दी है।
नई दिल्ली—2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी की सबसे ज्यादा नजर जिस राज्य पर है, वह है पश्चिम बंगाल।
पं. बंगाल लोकसभा सीटों के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर लोकसभा की 42 सीटें हैं। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 42 में से केवल 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।
भाजपा इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाना चाहती है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लगातार मेहनत कर रहे हैं। पंचायत चुनावों में बीजेपी को काफी हद तक सफलता भी मिली है।
लेकिन लोकसभा चुनावों में ये कामयाबी कितनी होगी, इस पर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके लिए बीजेपी ने संगठन स्तर पर भी से प्लानिंग शुरू कर दी है।
लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल मे बीजेपी संगठन के कामकाज का ब्योरा लेने के लिए अमित शाह, भूपेन्द्र यादव को भेज रहे हैं। भूपेंद्र यादव के साथ 20 अन्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी कोलकाता जाएगा।
इस टीम में पार्टी के सोशल मीडिया सेल और आईटी सेल के एक्सपर्ट प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इस प्रतिनिधि दल मे आईआईटी खड़गपुर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई के टॉप-10 आईआईटी छात्र शामिल रहेंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिल्ली से 20 लोगों का विशेष प्रतिनिधि दल पश्चिम बंगाल आ रहा है। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि भूपेंद्र यादव राज्य के 42 लोकसभा केन्द्रों की विस्तारित रिपोर्ट लेंगे।
इसके लिए 29 दिसंबर को पोर्ट ट्रस्ट के गेस्ट हाउस में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता मुकुल राय, राहुल सिन्हा के साथ बैठक भी करेंगे।
पश्चिम बंगाल पर अमित शाह एक फाइनल रिपोर्ट मांग रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष इस बात का भी पता लगाने को कहा है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में कितनी सीटें जीत सकती है।
कितनी लोकसभा सीटं पर बीजेपी सबसे मजबूत है और किस किस जगह पार्टी की हालत खराब है। अमित शाह इन सब चीज़ों के बारे में जानने के लिए एक विस्तरित रिपोर्ट लेंगे।
Last Updated Dec 29, 2018, 8:39 PM IST