कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब उनके पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू से विवाद खड़ा हो गया है। इसमें जब सिद्धू से पूछा गया कि करतारपुर गलियारे को खोलने का क्रेडिट वह किसे देते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसी पहल हमेशा पाकिस्तान करता है। सिद्धू के इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है। उसने कांग्रेस से सिद्धू को लेकर रुख साफ करने को कहा है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा कि सिद्धू को आत्ममंथन की जरूरत है। उन्हें समझना चाहिए कि धार्मिक स्थल कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट में  कहा, 'मुझे लगता है कि सिद्धू का इस्तेमाल किया जा रहा है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास को सिद्धू और पाकिस्तान की तरफ के लोगों ने धार्मिक उद्देश्य से ज्यादा राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल किया है।' 

इससे पहले, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने भी सिद्धू के इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट कर उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'सिद्धू जी आपको शर्म नही आई पाकिस्तानी टीवी चैनल पर ये कहते हुए की शांति की पहल हमेशा पाकिस्तान ने की है । @capt_amarinder साहब क्या आप सिद्धू से सहमत है अगर नहीं तो क्या उन्हें कैबनेट से बाहर करेंगे ?'

दरअसल अपने इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा, 'गुरु नानक का नाम लेने वाले, अरदास करने वाले सिखों को करतारपुर साहिब कॉरिडोर का क्रेडिट जाता है। पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम और हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम को क्रेडिट जाता है, लेकिन पहल हमेशा पाकिस्तान ने की है।' 

इससे पहले, हैदराबाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिद्धू ने कहा था, 'राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं। उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा था। राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी कैप्टन हैं।' सिद्धू के इस बयान पर पंजाब सरकार के मंत्रियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं मानते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की टीम से इस्तीफा दे देना चाहिए। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री टी राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा, 'अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं मानते हैं तो उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और वह काम करना चाहिए जो उन्हें राहुल गांधीजी ने दिया है।' उन्होंने कहा कि सिद्धू को मुख्यमंत्री से माफी भी मांगनी चाहिए।