भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की है कि फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर’ पर बढ़ते विवाद को देखते हुए। अनुपम खेर और फिल्म के अन्य कलाकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

बता दें फिल्म का ट्रेलक जब से रिलीज हुआ है तब से ही कांग्रेस और बाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए सरकार पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर’ ट्रेलर रिलीज होने बाद ही विवादों में फंस गई हैं।

फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर से फिल्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहा हैं। जिसे देख भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की है कि बढ़ते विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और फिल्म की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

अलीगढ़ भाजपा यूनिट के प्रवक्ता निशित शर्मा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज होने तक अनुपम खेर और टीम को सुरक्षा देने की मांग की है। इस पत्र में लिखा गया है- बॉलीवुड फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होनी है। राजनीतिक दल कांग्रेस और इसके विभिन्न छात्र संगठन फिल्म के विरोध में उतर आए हैं। विचलित करने वाले बयान भी सार्वजनिक रूप से दे रहे हैं। इसे देखते हुए अनुपम खेर, फिल्म की टीम और सि‍नेमाघरों में सुरक्षा मुहैया कराई जाए।