लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लिहाजा पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के तूफानी दौर कर रहे हैं। पीएम मोदी आज यूपी में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह भी आज चार रैलियां करेंगे। जबकि शुक्रवार दोनों नेता आधा दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे।

आज पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में तीन रैलियों को सम्बोधित करेंगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार रैलियों को सम्बोधित करेंगे। असल में बीजेपी ने अपना पूरा फोकस उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल पर कर दिया है। पश्चिम बंगाल में आज रात दस बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। क्योंकि वहां पर अभी तक हुई चुनावी हिंसा और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को 19 घंटे कम कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज गोरखपुर में रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी आज घोसी, चंदौली एवं मिर्जापुर में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। जबकि अमित शाह आज महाराजगंज के नौतनवां में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। शाह सलेमपुर लोकसभा, बलिया, देवरिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। इसके लिए 17 की शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। लिहाजा बीजेपी दो दिनों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर पूर्वांचल को फतह करना चाहती है। पूर्वांचल की 13 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होना है।