भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी केरल में 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जबकि भारत धर्म जन सेना या बीडीजेएस पांच सीटों पर और पीसी थॉमस की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
भाजपा ने केरल में बीडीजेएस और केरल कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी केरल में 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। छह सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ी गई हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी केरल में 14 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जबकि भारत धर्म जन सेना या बीडीजेएस पांच सीटों पर और पीसी थॉमस की अगुवाई वाली केरल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
सूत्रों ने बताया कि तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर के खिलाफ मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन के भाजपा का प्रत्याशी बनने की संभावना है।
राव ने बताया कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग को राज्य में समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। यहां 23 अप्रैल को चुनाव होगा।
Last Updated Mar 20, 2019, 6:13 PM IST