कश्मीर घाटी में पहली बार कमल खिलता नजर आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा के पांच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। कारगिल में कमल खिलने के बाद भाजपा ने पहली बार घाटी में अपना परचम लहराया है। पांच में से तीन प्रत्याशी आतंक का गढ़ माने जाने वाले दक्षिण कश्मीर से हैं, वहीं बाकी दो कुलगाम से विजयी हुए है।
भाजपा की उम्मला बाली, ऋषभ बाली, ज्योति गोसाना, बबलू गोसानी और सतीश कुमार जुत्शी निर्विरोध चुने गए हैं। 

दूसरे चरण में 36 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें 11 प्रत्याशी भाजपा, 21 प्रत्याशी कांग्रेस के और चार निर्दलीय हैं। दूसरे चरण के लिए चुनाव 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले 'माय नेशन' से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि घाटी में पहली बार पार्टी ने निकाय चुनाव में विजय प्राप्त की है और वह भी निर्विरोध। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के लिए एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि करगिल में फूल खिलने के बाद अब कश्मीर में भी लोग भाजपा में अपना विश्वास दिखा रहे हैं।