अहमदाबाद। गुजरात की तालुका और पंचायत की 30 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने परचम फहराया है। तीन जिलों की 30 सीटों में भाजपा ने 26 पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस महज तीन सीटें जीतने में कामयाब रही वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है। फिलहाल राज्य के पंचायत उपचुनाव में मिली जीत से भाजपा गदगद है। क्योंकि शहरों की पार्टी माने जाने वाली भाजपा अब राज्य के ग्रामीण हिस्सों में भी पैठ बना रही है।

हालांकि कांग्रेस के लिए राहत की बात ये है कि जिन तीस सीटों पर चुनाव हुए उनमें तीन जिला पंचायत की सीटे भी थीं। इनमें से दो सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है वहीं भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है। हालांकि 27 तालुका पंचायत सीट पर भाजपा ने 25 और कांग्रेस को एक जीत पर जीत मिली है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता है।

फिलहाल राज्य के तीन जिलों में हुए उपचुनाव के बाद भाजपा गदगद है। क्योंकि भाजपा को शहरों की पार्टी माना जाता था, लेकिन इस बार उसने गांवों में भी उपचुनाव में जीत दर्ज की है। वहीं राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन सत्ताविरोधी फैक्टर इन सीटों पर नहीं दिखाई दिया है। राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने जनता को इस जीत के लिए बधाई दी है।

फिलहाल भाजपा के लिए इस जीत के कई मायने हैं। क्योंकि पंचायत और तालुका के जरिए भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत हो रही है। यही नहीं पीएम मोदी के गृह राज्य में भाजपा अभी भी मजबूत है जो इस बात के संकेत हैं। इस जीत को  लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा जीतू वघानी ने कहा कि कांग्रेस को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हार मिल कर रही है क्योंकि उसने ग्रामीण जनता और किसानों को बहकाने की कोशिश की थी और उसे जनता ने नकार दिया है। हालांकि कांग्रेस का कहना है वह हार की समीक्षा करेगी।