लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर से अच्छी खबर आई है। जम्मू और कश्मीर दोनों नगर निगमों में पार्टी के समर्थन वाले मेयर चुने गए हैं। जम्मू में बृहस्पतिवार को हुए म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन गुप्ता भारी मतों से विजयी रहे। भाजपा प्रत्याशी को 45 वोट मिले वही निर्दलीय प्रत्याशी को मात्र 30 वोट ही मिले।

इससे पहले, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और उमर अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस के बायकॉट के बाद आम आम कश्मीरियों में भाजपा के प्रति भरोसा जगा है। यही वजह है कि कश्मीर में भाजपा के सहयोगी सज्जाद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस के जुनैद मट्टू श्रीनगर नगर निगम के मेयर चुने गए। 

किसी समय कश्मीर में अछूत माने जाने वाली  भाजपा अब घाटी में भी बढ़ती नजर आ रही है। दोनों खित्तों में पार्टी का प्रदर्शन रहा। वहीं कांग्रेस का दोनों खित्तों से ही लगभग सूपड़ा साफ हो गया। श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव में जहां कांग्रेस के उम्मीदवार को मुंह की खानी पड़ी वहीं जम्मू की बात करें तो यहां कांग्रेस की तरफ से मेयर के लिए प्रत्याशी ही घोषित नहीं किया गया।

 जम्मू कॉरपोरेशन में भाजपा पहले भी कई बार अपना मेयर बना चुकी है लेकिन ऐसा पहली बारहै कि जब पार्टी के जम्मू और कश्मीर दोनों खित्तों मे अपने मेयर होंगे।