आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। पूरे देश में बीजेपी के कार्यालयों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है और इसी बीच खबर आ रही है कि पार्टी के एक दिग्गज नेता ने पार्टी को छोड़ दिया है। कभी बीजेपी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

आज पहली नवरात्र के दिन शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को छोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। हालांकि ये पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि सिन्हा नवरात्र के दौरान पार्टी छोड़ सकते हैं। सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी के सांसद हैं और इस सीट पर पार्टी ने उनका टिकट काट कर रविशंकर प्रसाद को दे दिया है। लिहाजा ये पहले ही तय हो गया था कि वह पार्टी से इस्तीफा देंगे। आज सिन्हा ने ट्वीट इसकी जानकारी दी है और अब वह कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाकर देशभर में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

ट्विट के जरिए सिन्हा ने लिखा है कि भारी मन और दुख से वह अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह रहे हैं और उनके मन में अपने लोगों के प्रति कोई द्वेष नहीं है, क्योंकि वे उनके परिवार की तरह थे। सिन्हा ने अपने ट्विट में बीजेपी को खड़ा करने वाले नेताओं का जिक्र किया है। उन्होंने नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं को याद किया है। वहीं अपने संदेश में उन्होंने वर्तमान नेतृत्व पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है वर्तमान नेतृत्व ने मेरे सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं छोड़ा। अब सिन्हा कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। पिछले दिनों उनकी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हो चुकी है। सिन्हा पटना साहिब से यूपीए महागठबंधन की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।