भारतीय जनता पार्टी ने बीएल संतोष को पार्टी मे संगठन का नया महामंत्री नियुक्त किया है। वह रामलाल की जगह लेंगे, जिन्हें संघ ने वापस संगठन में बुला लिया है। बीजेपी ने पार्टी में संयुक्त महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे संतोष को पार्टी का नया संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष अमित शाह ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि रामलाल के बाद कई पार्टी नेताओं के नाम इस ताकतवर पद के लिए सामने आ रहे थे। लेकिन संघ ने बीएल संतोष के नाम पर अपनी सहमति दी और उसके बाद बीजेपी ने उन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने करीबी एक दर्जन प्रचारकों को संघ से बीजेपी में भेजने के लिए संघ से कहा था और इसके तुरंत बाद रामलाल का इस्तीफा हुआ है।

आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर बीएल संतोष की नियुक्त की पुष्टि की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संघ की सिफारिश पर संयुक्त महासचिव रहे बीएल संतोष को पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नियुक्त किया है। 

गौरतलब है कि इस पद पर अभी तक रामलाल कार्य कर रहे थे लेकिन उन्हें संघ ने वापस संगठन के कार्य के लिए बुला लिया है और उन्हें संघ का सह संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया। रामलाल 2005 में संघ से बीजेपी में आए थे और वह करीब 10 साल बीजेपी के संगठन महामंत्री रहे।

रामलाल ने बीजेपी में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह, और अब जगत प्रकाश नड्डा तक 4 बीजेपी अध्यक्षों के साथ काम किया। हालांकि संघ रामलाल की कार्यशैली को लेकर खासा नाराज था। जिसके कारण उन्हें वापस संगठन में बुलाया गया। इसके साथ ही संघ दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बनाना चाहता है।

खासतौर से केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में, जहां पर बीजेपी का कोई खास दबदबा नहीं है और पार्टी को अपनी पैठ बनानी है। लिहाजा संघ बीजेपी में नए चेहरों को भेज कर इसकी जिम्मेदारी देना चाहता है। बीजेपी में संगठन महामंत्री का पद संघ और बीजेपी के बीच में समन्वयक का माना जाता है। जो संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है। संजय जोशी सीडी कांड के बाद 2006 में रामलाल को बीजेपी में संगठन महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया था।