भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान में प्रशासनिक स्तर पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।  पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में प्रशासन से कहा गया है कि वह किसी भी तरह किसी स्थिति के लिए सतर्क रहे।

पाकिस्तान ने पीओके के बड़े हिस्से, एलओसी के आसपास, गिलगिट बाल्टिस्तान के बड़े हिस्से, इस्लामाबाद के ई सेक्टर, लाहौर कैंट के इलाके, सियालकोट कैंट, कराची कैंट, पसनी कोस्ट लाइन और ओकारा कैंट एरिया में ब्लैकआउट रखने का आदेश दिया गया है। यानि इन इलाकों में रात को अंधेरा रखने का आदेश दिया है।

 

इसके अलावा पाकिस्तान में एयरस्पेस बंद करने की भी खबर है। वहीं ख़ैबर पख्तुनवा प्रांत में भी अलर्ट जारी किया गया है। भारत की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान के आधे हिस्से में ब्लैकआउट हो गया है। 

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, 'कराची खतरे में, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट होने लगा है, जिसमें सैन्य प्रतिष्ठान और निवास स्थान शामिल हैं, जिनमें मालिर कैंट, पीएएफ फैसल बेस और पीएनएस परसाज़ शामिल हैं। पाकिस्तान की वायु सेना ने सिंध के तटीय और रेगिस्तानी बेल्ट पर सतर्कता बनाए रखी है।'

 

पत्रकार का दावा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को देखते हुए कराची में प्रशासन ने आपातकाल लागू कर दिया है। बेहतर समन्वय के लिए सिंध में नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए। भारत के गुजरात के राजकोट हवाई क्षेत्र में बहुत सारी सैन्य परिवहन गतिविधियां हो रही हैं।