गुरुवार की रात नौ बजने से लगभग 15 मिनट पहले दिल्ली में मोतीनगर के सुदर्शन पार्क इलाके में जबरदस्त विस्फोट की आवाज आई। इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक समेत आठ लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से चार की हालत बेहद नाजुक है। 

बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में न तो इमरजेंसी गेट था और न ही आग बुझाने के इंतजाम था। जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान हुआ। 

धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों की खिड़कियां टूट गईं। 

गिरी हुई इमारत के मलबे से 15 लोगों को निकाला गया था। जिनको आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें से सात को मृत घोषित कर दिया गया। ज्यादातर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई। 

घायलों में चार की हालत नाजुक है। इन्हें सफदरजंग के अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सीलिंग फैन पर पेंट करने का काम होता था।