उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के दौरान कार्यक्रम में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब अस्थि विसर्जन के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाव पलटने के कारण उसपर सवार सभी लोग नदी में गिर गए। मौके पर तैनात लोगों ने किसी तरह से उन्हे बाहर निकाला नहीं तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। 

हादसा उस समय हुआ जब बस्ती के कुआनो नही में अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश विसर्जन के लिए राज्यमंत्री सुरेश पासी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापाति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, चार विधायक व एसपी दिलीप कुमार नाव पर पर सवार हो रहे थे। 
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय नाव पर बस्ती में कुआनो नदी के अमहट घाट पर नाव पलट गई। नाव पर समेत17 लोग सवार थे।

"

नाव पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने के चलते नाव पलट गई और लोग कुआनो नदी के पानी में गिर गए। मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि नाव जैसे चलने को हुई तभी 10-12 की संख्या में अन्य कार्यकर्ता नाव पर तेजी से सवार होने लगे। जिसके कारण नाव के एक तरफ भार अधिक हो गया और नाव पलट गई। 

हादसे के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस, विशिष्टजनों के सुरक्षा कर्मी, भाजपा कार्यकर्ता पानी में कूदे और सभी को बाहर निकाला।