ग्रेटर नोएडा में संस्कृति विहार, गौर सिटी 2 के रहने वाले मोहम्मद अली इस्माइल मुल्कियानी ने अपना शरीर मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए दान कर दिया। 
अली इस्माइल अपने भांजे मयूर भमानी के साथ उनके ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर रह रहे थे। उनका जन्म 9 दिसंबर 1943 को हुआ था। वह भुवन कॉलेज मुंबई में क्लर्क पद से रिटायर हुए थे।

मोहम्मद अली के देहदान का संकल्प दधिचि देहदान समिति के माध्यम से संभव हो पाया। यह समिति पिछले 21 सालों से समाज में देहदान और अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। 
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह पहला मौका है जब एक मुस्लिम परिवार ने देहदान किया।  दधिचि देहदान समिति से प्रेरण लेकर अब तक 10000 से अधिक लोगों ने देहदान एवं अंगदान का संकल्प लिया है। 
यह समिति द्वारा अब तक 885 नेत्रदान एवं 232 देहदान करवा चुकी है। 
उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद अली इस्माइल का यह पवित्र कार्य दूसरे मुस्लिम परिवारों को भी देहदान के लिए प्रेरित करेगा।