भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर वहां पर मौजूद आंतकी ठिकानों को तबाह करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय वायुसेना को सलाम किया है। बॉलीवुड लोगों ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को शुक्रिया अदा किया है। 

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर वहां पर मौजूद आंतकी ठिकानों को तबाह करने के लिए बॉलीवुड ने भी भारतीय वायुसेना को सलाम किया है। बॉलीवुड लोगों ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को शुक्रिया अदा किया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन, अनुपम खेर और परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आंतकी कैंपों को तबाह किया गया है। इससे बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। बॉलीवुड के दिग्गजों ने भारतीय वायुसेना को इस हमले को अंजाम देने के लिए बधाई दी है और सलाम किया है।

Scroll to load tweet…

बॉलीवुड ने पीएम मोदी को भी शुक्रिया अदा किया है। इन लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्ति किया है। परेश रावल भाजपा के सांसद हैं जबकि अनुपन खेर की पत्नी किरण खेर भी सांसद हैं।

Scroll to load tweet…

आज सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर कई जगहों पर बम गिराये हैं। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपन को तबाह कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम वहां पर गिराये। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर बताया कि भारत के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

Scroll to load tweet…

पाकिस्तान का दावा है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वह वापस चले गए। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट मे कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी।

Scroll to load tweet…

हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे हालांकि इस हमले में शामिल आंतकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था।