किस्मत चमकना शायद इसी को कहते हैं। जैसे इन दिनों फिल्म अभिनेता अनुपम खेर महसूस कर रहे होंगे। अभी कल ही वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके गए हैं। आज उन्हें ऑस्कर अकादमी ने अपना सदस्य बनाने की घोषणा कर दी।
नई दिल्ली: अपने विविधतापूर्ण अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ऑस्कर अकादमी के नए सदस्य बन गए हैं।
खेर के साथ जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, रितेश बत्रा भी 842 कलाकारों और कार्यकारियों में शामिल हैं, जिन्हें अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है। अनुराग कश्यप ने इस बात की घोषणा होने पर खुशी से ट्विट भी किया।
#WeAreTheAcademy https://t.co/SwOdGFxOLb
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 1, 2019
ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट ने जानकारी दी है कि आमंत्रित सदस्य गणों ने थिएट्रिकल मोशन पिक्चर्स में अपने योगदान से अपनी पहचान बनाई है।
अभी कल यानी एक जुलाई को अनुपम खेर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे थे। वह अपनी फिल्म 'वन डे जस्टिस डिलिवर्ड' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और लिखा कि प्यारे प्रधानमंत्री मोदी जी। आपसे मिलना गर्व की बात है। देश को लेकर आपका विजन आश्वस्त करता है। आपके प्रेरणादायक शब्द मेरे लिए एनर्जी का सोर्स हैं। भगवान करे आप इसी तरह हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं।
Dear Prime Minister @narendramodi ji. It was an honour & a privilege to meet you. Your vision for India is greatly reassuring & heartwarming. Your inspirational words will always be a great source of energy for me. May you continue to take our country to greater heights. 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/FsBiqKXt8G
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 1, 2019
Last Updated Jul 3, 2019, 8:47 AM IST