नई दिल्ली: ब्रिटिश कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को लगता है कि कुंभ मेला इसलिए लगता है कि घर के बुजुर्गों को वहां छोड़ा जा सके। 
भारत में अरबों रुपए का कारोबार करने वाली इस कंपनी ने इस आशय का एक विज्ञापन भी ट्विटर पर रिलीज किया। जो कि उसके उत्पाद ब्रुकबांड रेड लेबल चाय से संबंधित था। 

लेकिन इस ब्रिटिश कंपनी की इस दूषित मानसिकता का भारतीयों ने जबरदस्त विरोध किया और ट्विटर पर #BoycottHindustanUnilever ट्रेंड करने लगा। लोगों ने बकायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पादों की फोटो लगाकर उसके बहिष्कार की अपील की। 

जिसके बाद इस कंपनी के होश ठिकाने आ गए। इन लोगों ने अपना विवादित ट्विट डिलीट कर दिया। बाद में इसे बदलकर फिर से नया ट्विट पोस्ट किया गया। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एक इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का एक हिस्सा है, जो भारत में कारोबार करने के लिए बनाई गई है। इसका मुख्य  कार्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं। भारत में इसका दफ्तर मुंबई में है। 

हमारे देश में हिंदुस्तान यूनिलीवर के रिन, सर्फ, लक्स, लिप्टन चाय, ब्रुकबांड, जैसे उत्पाद बेहद प्रसिद्ध हैं। भारत में इस कंपनी की आय दो लाख करोड़ से भी ज्यादा की है। जिसमें से 67 फीसदी यह लंदन भेजती है। जो कि एक बड़ा हिस्सा है। 

भारत से आय हासिल करके हिंदुस्तान यूनिलीवर भारतीय परंपराओं को ही बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जागरुक भारतीयों द्वारा इसके खिलाफ कदम उठाने पर इस कंपनी के होश ठिकाने आ गए।