हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भीषण बस दुर्घटना हुई है। यहां के बंजार कस्बे से लगभग 1 किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसकी वजह से बस में सवार 44 लोग मारे गए, जबकि 35 गंभीर रुप से घायल हैं।
शिमला: दुर्घटना का शिकार हुई बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी जा रही थी। इस दौरान बंजार कस्बे से एक किलोमीटर आगे एक मोड़ आया, जहां पर बस का ड्राईवर ब्रेक नहीं लगा पाया। जिसकी वजह से बस सीधा खाई में जाकर गिर गई।
यह बस ओवरलोड थी। उसमें 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसमें से कुछ यात्री तो बस की छत पर भी बैठे थे। अभी तक 33 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इसमें से 19 पुरुष और 14 महिलाएं हैं।
जिला प्रशासन ने तत्काल राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हजार रुपये दिए गए हैं।
#UPDATE Death toll in Kullu bus accident rises to 44. #HimachalPradesh https://t.co/n4CZbmUOa2
— ANI (@ANI) June 20, 2019
इस बस दुर्घटना का मुख्य कारण इसका ओवरलोड होना है। दुर्घटना के दौरान छत पर बैठे कुछ लोग कूदकर पास के जंगली ढाक के पेड़ों पर लटक गए। जिन्हें बाद में बचाया गया।
हिमाचल में हुई इस भीषण दुर्घटना पर पूरे देश का ध्यान गया। यहां के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है।
पीएम ने ट्विट करके कहा कि 'कुल्लू में हुई बस दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हिमाचल प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग और मदद मुहैया करा रही है।'
Deeply saddened by the bus accident in Kullu. Condolences to the families of those who lost their lives. I hope the injured recover soon. The Himachal Pradesh Government is providing all possible assistance that is required: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2019
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिया है।
Last Updated Jun 21, 2019, 9:02 AM IST