लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के घिलोई के पास एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से बस आग का गोला बन गई। जिसमें बीस यात्रियों की मौत हो गई। बस और ट्रक में आमने सामने टक्कर होने से मौके पर ही 20 यात्रियों  की मौत हो गई और कई घायल हैं। बस में 45 यात्री सवार थे। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

यात्रियों से भरी बस की दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर कन्नौज जिले के घिलोई के पास आमने-सामने भिड़ं गई और इसके बाद ट्रक और स्लीपर बस में आग लग गई। स्लीपर बस होने के कारण यात्री बस से नहीं निकल पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर होने के बाद ट्रक और बस में आग लग गई। बस में 45 यात्री थे और इसमें से 20 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई अभी घायल हैं। बस की आग पर काफी देर के बाद काबू पाया जा सका। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस में और ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ हो सकता है। जिसके कारण दोनों में आग लगी। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया था।

वहीं करीब 15 यात्रियों ने बस का सीसा तोड़ अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राज्य सरकार ने बस हादसे में मारे गए यात्रियों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार का मुआवजे का ऐलान किया है। कन्नौज के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के मुताबिक इस हादसे में करीब 20 लोगों की जलने से मौत हो गई है। इस हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को हर तरह की मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक स्लीपर कोच बस फर्रुखाबाद से छिबरामऊ होते हुए जयपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक कन्नौज के बेवर से कानपुर की तरफ जा रहा था।