लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार से उत्तर प्रदेश के ग्रीन ज़ोन जिलों में रोडवेज बसों के संचालन का फैसला किया है ताकि लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। बसें जिले में ही चलेंगी और एक ग्रीन जोन जिले से दूसरे ग्रीन जोन के जिले में संचालित की जा सकेंगी।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार से उत्तर प्रदेश के ग्रीन ज़ोन जिलों में रोडवेज बसों के संचालन का फैसला किया है। यूपी स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने कहा कि बसें ग्रीन ज़ोन जिलों के सभी मार्गों पर चलेंगी। बसें एक ग्रीन क्षेत्र में दो जिलों के बीच भी चलेंगी। बसें ग्रीन ज़ोन जिलों से उपलब्ध होंगी। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को अपने चेहरे को मास्क, रूमाल या गमछा से ढंकना अनिवार्य होगा।  उन्होंने कहा कि बगैर फेस मास्क बसों में बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी और यात्रियों को बस में चढ़ने से पहले अपने हाथों को साफ करना होगा।

शेखर ने आगे कहा कि हर बस में 500 मिलीलीटर की हैंड सैनिटाइज़र बोतल होगी और ड्राइवर और कंडक्टर भी अपने चेहरे को ढँकेंगे और कंडक्टरों के लिए  दस्ताने पहनने जरूरी होगी। यदि किसी जिले के क्षेत्र की श्रेणी में कोई परिवर्तन होता है, तो उसके अनुसार बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा। हर यात्रा से पहले और बाद में सभी बसों को दिन में दो बार साफ किया जाएगा।

खुल गई हैं सरकार की दुकानें

गौरतलब है कि सोमवार से राज्य में शराब की दुकानें भी खोल दी गई हैं। सरकार ने सभी जोन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दुकानदारों को दी है। राज्य सरकार ने शराब की दुकानों में केन्द्र सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन करने का आदेश दिया है। हालांकि  सोमवार को शराब की दुकानों में नियमों की दरकिनार किया गया। जिसको लेकर राज्य सरकार सख्त है।