बलिया में व्यापारी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

 इस बाबत बांसडीह सीओ अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कर्ज के कारण व्यापारी की आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। शेष मामले की जांच की जा रही है।
 

Team MyNation | Updated : Feb 06 2019, 03:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

बांसडीह-- बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में सोमवार को करीब 10 बजे एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।  कोतवाली क्षेत्र के केवरा निवासी संतोष गुप्ता (35) पारस नाथ गुप्ता किराने की दुकान तथा आलू व प्याज का थोक व्यवसाय करता था। प्रतिदिन की भांति वह सुबह उठकर अपने दुकान को खोला। कुछ देर बाद उसकी पत्नी अपने पति को को खोजते हुए दुकान पर पहुंची और नहीं मिलने पर जब ऊपर पहुंची तो उसने देखा कि उसका पति पंखे से लटका हुआ है। यह देख वह दहाड़े मारकर रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कोतवाल गगन राज सिंह ने शव को पंखे से नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। परिजनों की मानें तो वह व्यापार को लेकर परेशान रहता था। इस बाबत बांसडीह सीओ अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कर्ज के कारण व्यापारी की आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। शेष मामले की जांच की जा रही है।
 

Related Video