लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। देश और पंजाब में हार के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी को अल्टीमेटम दिया है कि अब पार्टी में या तो वह रहेंगे या फिर सिद्धू। दोनों में से किसी एक को पार्टी को चुनना होगा। कैप्टन ने हार के लिए सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे पूरी तरह से साफ हो गए हैं। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन यहां पर कांग्रेस उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पायी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन राज्य में अब अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान को अल्टीमेटम दे दिया है कि अब कांग्रेस में या तो नवजोज सिंह सिद्धू रहें या वह। राज्य में कांग्रेस ने 13 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की है।

उन्होंने साफ कहा कि राज्य में कांग्रेस की हार के लिए सिद्धू जिम्मेदार हैं। क्योंकि सिद्धू ने जिस तरह से पाकिस्तान जाकर वहां के सेना प्रमुख को गले लगाया उसे लोगों ने पसंद नहीं किया। लिहाजा इसके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं सिद्धू ने जिस तरह से अन्य राज्यों में बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिए, उसके कारण भी पार्टी को हार मिली है। गौरतलब है कि पंजाब में कैप्टन और सिद्धू के बीच लड़ाई चल रही है।

सिद्धू और उनकी पत्नी कैप्टन पर टिकट न देने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कैप्टन कह रहे हैं कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिद्धू आरोप लगा रहे हैं वह अनुशासनहीनता है और इसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए। हालांकि राज्य प्रभारी आशा कुमारी का कहना है कि इसे आलाकमान के पास इसकी जानकारी है और जल्द ही इस पर आलाकमान फैसला करेगा।

बहरहाल आलाकमान और सिद्धू के रवैये से नाराज कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस आलाकमान ने कहा दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पंजाब और अन्य राज्यों में पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। लिहाजा अब पार्टी में या तो सिद्धू रहें या फिर वह। पार्टी को दोनों में से किसी एक को चुनना होगा।