कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट देकर भरोसा जताया है वहीं इस सूची से नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नाम गायब है। चंडीगढ़ से पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया है जबकि अमृतसर से मौजूदा सांसद को टिकट दिया है।

पार्टी ने पंजाब के पटियाला से पूर्व विदेश राज्यमंत्री और पटियाला से तीन बार सांसद रही चुकीं कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को टिकट दिया है। हालांकि इस सूची में कैप्टन सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का नाम शामिल नहीं है। देर रात कांग्रेस ने पंजाब के साथ ही राज्यों गुजरात, झारखंड, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश समेत दादर नगर हवेली के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने पंजाब में 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने राज्यके चारों मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है।

वहीं गुरदासपुर से सुनील जाखड़ और होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है। पार्टी ने पटियाला से पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में परनीत कौर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ धर्मवीर गांधी से चुनाव हार गई थी। इस सूची से चंडीगढ़ से टिकट मांग रही कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को बड़ा झटका लगा है। पार्टी ने चंडीगढ़ से पुराने कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है।

बंसल के साथ ही मनीष तिवारी भी चंडीगढ़ सीट पर दावेदारी कर रहे थे। वहीं नवजोत कौर राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष से मिलकर अपनी दावेदारी जता चुकी थी। लेकिन पार्टी ने पुराने कांग्रेसी बंसल पर भरोसा जताया। जबकि नवजोत कौर गृह क्षेत्र अमृतसर से भी टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने अमृतसर से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला को टिकट दिया है।