हादसे की शिकार कार में लगी आग, शख्स की जलकर मौत

गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार शाम फरुखनगर इलाके में एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसके बाद कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार में बैठा एक शख्स की जलने से मौत हो गयी जबकि दूसरे कार सवार को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । 

Team MyNation | Updated : Oct 19 2018, 12:01 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार शाम फरुखनगर इलाके में एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिसके बाद कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार में बैठा एक शख्स की जलने से मौत हो गयी जबकि दूसरे कार सवार को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । 

झज्जर-फर्रुखनगर-गुरुग्राम स्टेट हाइवे पर निर्माणाधीन केएमपी सुपर एक्सप्रेस वे के समींप एक तेज रफतार होंडा सिटी कार पुलिया से टकरा कर नीचे गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड गए। लोगों ने एक शख्स को तो कार से निकाल लिया लेकिन कार में सवार दूसरा व्यक्ति कार के साथ ही जिंदा जलकर राख हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एसजीटी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता से मिटटी डालकर आग बुझाने के भरसक प्रयास किये लेकिन सफल नहीं हुए । जबतक दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ स्वाह हो चुका था।

Related Video