मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगाातार तेजी से बढ़  रही है और अब संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। राज्य में रोज बढ़ रहे मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1, 01. 141 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3493 नए केस दर्ज किए गए हैं।


देश में कोरोना कहर जारी है और देश में संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,00,519 तक पहुंच गई वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,872 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 1.52 लाख मरीज संक्रमण से ऊबर गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में रोज हालत खराब हो रहे हैं और अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1, 01. 141 हो गई है वहीं राज्य में शुक्रवार को  3493 नए केस सामने आए हैं। वहीं अकेले मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 1372 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में 47, 793 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं।


पीएम मोदी करेंगे राज्यों के सीएम से फिर चर्चा

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के सीएम के साथ एक बार चर्चा करेंगे। क्योंकि देश में लॉक़डाउन खत्म होने के बाद देश में तेजी से मामले बढ़े हैं। जिसको लेकर केन्द्र सरकार चिंतित है।  प्रधानमंत्री 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के सीएम के साथ चर्चा करेंगे।

चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

देश संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।  देश में पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था और इसे एक लाख तक के आंकड़े में पहुंचने में 100 दिन लगे जबकि दो जून तक आंकड़ा दो लाख के पार हो गया।