लखनऊ। बहुचर्चित उन्नाव रेप प्रकरण में सीबीआई ने सह आरोपी शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर किया। वहीं सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर की बहन और भाई के ठिकानों में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पूरी छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी थी।

रविवार को सीबीआई टीम पीड़िता के गांव पहुंची और यहां पर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर की सघन तलाशी ली और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। सीबीआई 18 अफसरों की टीम के साथ गांव पहुंची और यहां उन्होंने टीम बनाकर गांव के कई लोगों से पूछताछ की। टीम ने उस कमरे को भी देखा जहां पर पीड़िता ने विधायक पर रेप करने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं विधायक के घर पर मौजूद नौकरों से पूछताछ की। 

विधायक के मकान के कई कमरे बंद थे। इन कमरों को सीबीआई के अफसरों ने ताला खुलवाकर तो कुछ का ताला तुड़वाकर सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किये। फिलहाल रेप मामले में कुलदीप सिंह के साथ ही सह आरोपित बनाई गयी शशी सिंह के घर पहुंची सीबीआई टीम ने उसके बेटे नवीन सिंह को हिरासत में ले लिया है।

इसके साथ ही सीबीआई टीम ने विधायक सेंगर की बहन के घर पर भी छापा मारा। सीबीआई ने विधायक के भाई मनोज सिंह के आवास पर बी छापेमारी कर पूछताछ की। टीम ने यहां भी छापेमारी के दौरान तमाम दस्तावेज खंगाले। सीबीआई की टीम ने पीड़िता के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बात की।

गौरतलब है कि उन्नाव रेप पीड़िता का एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जबकि उसकी चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। फिलहाल इस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है और कोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। वहीं पीड़िता के चाचा को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।