केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है। बुधवार को दर्ज किए गए मामले के अनुसार कंपनी में जालसाजी और धन का दुरुपयोग करते हुए कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को इस साल जनवरी से अगस्त के बीच पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। आरोप है कि भुगतान बिना कागजात के ही किया गया है। इस संबंध में सीबीआई को 10 अक्टूबर को शिकायत मिली थी। 

इस मामले में धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 409, 420 (ठगी), 467 (सुरक्षा में सेंध), 460 समेत 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 10 अक्टूबर को की गई शिकायत के मुताबिक, महीने की शुरुआत में ही छमाही ऑडिट के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ बाउचर का भुगतान बगैर किसी जरूरी दस्तावेज, बिल, रसीद के ही कर दिया गया है।