500 में से 499 अंक लाकर 13 बच्चे बने संयुक्त टॉपर। सबसे अधिक सात बच्चे देहरादून रीजन के। 24 बच्चे 498 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। 10 वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है।
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी से 29 मार्च, 2019 तक किया गया था। करीब 27 लाख विद्यार्थियों ने इस साल परीक्षा थी।
दसवीं में 91.1% बच्चे पास हुए हैं। 99.85% रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम सबसे आगे हैं। चेन्नई ने 99% रिजल्ट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। अजमेर 95.89% रिजल्ट के साथ सभी जोन में तीसरे स्थान पर है। दसवीं की परीक्षा में 13 बच्चे संयुक्त टॉपर रहे हैं। इन सभी को 500 में से 499 अंक मिले हैं। इनमें सात लड़के और छह लड़कियां हैं। 13 संयुक्त टॉपर्स में से सात बच्चे देहरादून रीजन के हैं।
संयुक्त टॉपर्स में देहरादून रीजन के सिद्धांत पैंगेरिया, दिव्यांस वाधवा, वत्सल वार्ष्णेय, ईश मदन, अपूर्वा जैन,अंकुर मिश्रा और शिवानी लठ, प्रयागराज रीजन के योगेश गुप्ता, मान्या (पंचकुला), आर्यन झा, तारू जैन (अजमेर), भावना शिवदास (त्रिवेंद्रम) और पंचकुला रीजन की दिव्यजोत कौर शामिल हैं।
Total pass percentage in CBSE Class-10th Exams is 91.1 %; Trivandrum (99.85%), Chennai (99%), Ajmer (95.89%) are top three regions. pic.twitter.com/JBpHZGF0q1
— ANI (@ANI) May 6, 2019
10 वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। सीबीएसई ने दो मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था।
चार क्लिक से कैसे चेक करें रिजल्ट
1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
2. होमपेज पर Class 10 Result 2019 का लिंक खुल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और एडमिट कार्ड का ब्यौरा डालें।
4. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th19.htm
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 82 फीसदी अंक प्राप्त किए। स्मृति ईरानी खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
10 th board results out . Daughter scored 82% . Proud that inspite of challenges she has done well. Way to go Zoe.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
Last Updated May 6, 2019, 4:13 PM IST