हरियाणा के फतेहाबाद में सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में बीच-बजार रोड पर तेजरफ्तार बोलेरो गाड़ी से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बोलेरो गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर डिवाइडर की ग्रिल्स तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंची। 
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में बीच-बजार रोड पर तेजरफ्तार बोलेरो गाड़ी से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बोलेरो गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर डिवाइडर की ग्रिल्स तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंची। 

गनीमत ये रही कि जब बोलेरो गाड़ी डिवाइडर की ग्रिल तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ पहुंची तो सामने से कोई वाहन नहीं आया। एक बाइक सवार सेंकड भर पहले बोलेरो के आगे से निकलता दिखाई दे रहा है। सामने आए सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अचानक आती है और पहले एक बाइक को टक्कर मारती है और उसके बाद डिवाडर की ग्रिल तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली जाती है। 

यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि एक मिनट के लिए तो किसी को कुछ समझ नहीं आता कि बेलेरो गाड़ी आखिर ऐसे हादसे का शिकार हुई क्यों। बाद में पता चलता है कि बोलेरो गाड़ी की गति काफी तेज होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई थी। गनीमत यह रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बोलेरो सवार लोग भी सुरक्षित रहे। 

Related Video