आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे जारी है। पीएम जहां जनता से मन की बात कर रहे है तो नहीं देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे है। मोदी आज तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे और उन्होंने वहां पर एम्स की आधारशीला रखी तो तीन सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पतालों का उद्घाटन कर राज्य की जनता से लिए खोला। उधर केरल के त्रिशूर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोकतंत्र की बात करें, यह बड़ा मजाक है। यहां लोगों को इसलिए मारा जाता है क्योंकि वे उनकी विचारधारा के नहीं हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे जारी है। पीएम जहां जनता से मन की बात कर रहे है तो नहीं देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे है। मोदी आज तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे और उन्होंने वहां पर एम्स की आधारशीला रखी तो तीन सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पतालों का उद्घाटन कर राज्य की जनता से लिए खोला। मदुरै में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार भाई भतीजावाद से देश की छुटकारा दिलाएगी। उधर केरल के त्रिशूर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोकतंत्र की बात करें, यह बड़ा मजाक है। यहां लोगों को इसलिए मारा जाता है क्योंकि वे उनकी विचारधारा के नहीं हैं।
मदुरै में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का शिलान्यास करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा जिसने देश को लूटा है और धोखा दिया है। उन्होंने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार ने सभी कार्य ऐसे किए हैं जो पिछले पचास साल में किसी भी सरकार ने नहीं किए। विपक्ष द्वारा पीएम की यात्रा पर विपक्षी सवालों के जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए तमिलनाडु में संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आप ऐसे नकारात्मक बातों के प्रति सतर्क रहें। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के जरिए ग्रामीण स्वच्छता में भारी इजाफा होने की बात कही। पीएम मोदी ने 200 एकड़ में बनने वाले 1500 करोड़ की लागत के मदुरै एम्स का शिलान्यास किया तो मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली के मेडिकल कॉलेजों के सुपरस्पेशिऐलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इससे राज्य की जनता को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
पीएम ने वेल्लार समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि देवेंद्र कुला वेल्लार समुदाय से जुड़ी हुई है और हमने इस समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए अवसर प्रदान किए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि समुदाय के साथ न्याय किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सभी को विकास का फायदा मिले, इसलिए गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया गया है।
केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों को शिक्षा और रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान देश में सफल हो रहा है और 2014 में ये 38 फीसदी था जो अब बढ़कर 98 प्रतिशत पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान हमने 9 करोड़ टॉइलट बनवाए। इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है। इससे लोगों में सम्मान पैदा हुआ है।
तमिलनाडु की यात्रा के बाद मोदी केरल के कोच्चि का दौरा करेंगे वह यहां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे। उधर आज मदुरै में एमडीएमके चीफ वाइको ने प्रधानमंत्री की मदुरै यात्रा के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। कई जगह 'मोदी गो बैक' के नारे लगाए गए और बैनर-पोस्टर लहराए गए।
उधर केरल के त्रिशूर में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोकतंत्र की बात करें, यह बड़ा मजाक है। यहां लोगों को इसलिए मारा जाता है क्योंकि वे उनकी विचारधारा के नहीं हैं और अब मध्य प्रदेश में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने काम करने का तरीका बदल दिया है। आज भारत दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। हम ईज ऑफ डुइंग बिजनस में 142वें स्थान से 77 पर आ गए हैं। एफडीआई के मामले में भारत चीन से भी आगे निकल गया है।
उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारी सरकार को वैज्ञानिक नंबी नारायण को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का मौका मिला। हम भारत को मजबूत करने वाले हर व्यक्ति का महत्व समझते हैं। एक समय जासूसी के कारण विज्ञान को गालियां दी गईं, हमारे लिए विज्ञान देश के सम्मान का विषय है।
Last Updated Jan 27, 2019, 6:35 PM IST