पीएम नरेन्द्र मोदी के करीबी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के बेटे शौर्य डोवल को केन्द्र सरकार ने जेड सुरक्षा देने का फैसला किया है। डोवल के साथ ही केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणी की सुरक्षा दी है। 

शौर्य डोभाल थिंक टैंक कहे जाने वाले इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख होने के साथ ही एनएसए अजीत डोवल के बेटे हैं। असल में गृह मंत्रालय को इनपुट मिला है कि शौर्य डोवल की जान को खतरा है और आतंकी उन्हें निशाना बना सकते हैं। लिहाजा उन्हें केन्द्र सरकार ने जेड सुरक्षा देने का फैसला किया है। इससे साथ ही केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रह रहे बीजेपी के दस प्रत्याशियों को भी सुरक्षा दी है। असल में पश्चिम बंगाल में अभी तक के चार चरणों में हिंसा हुई है।

चौथे चरण में आसानसोल से बीजेपी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था और उनकी कार को भी तोड़ दिया था। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने ये फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तैयार सुरक्षा आकलन रिपोर्ट के बाद शौर्य डोवल को यह सुरक्षा प्रदान की गई है। सुरक्षा मिल जाने के बाद अब शौर्य डोभाल के इर्दगिर्द केंद्रीय अर्धसैनिक बल रहेंगे। इसके तहत उनके साथ 'मोबाइल सुरक्षा कवर' रहेगा।

क्या होती जेड सुरक्षा

जेड सुरक्षा जिन लोगों को मिलती है। उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के कमांडो तैनात रहते हैं, जो एके- 47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं। शौर्य की जो सुरक्षा मिली है उसमें उनके साथ हमेशा 15-16 रहेंगे। 

कौन हैं शौर्य डोवल

शौर्य डोवल एनएसए अजीत डोवल के बेटे हैं और थिंक टैंक माने जाने वाले इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख हैं। पिछले दिनों उनके उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

कौन हैं जिन्हें मिली है सुरक्षा

शौर्य डोवल के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री और दुर्गापुर से उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया, कूच बिहार से उम्मीदवार निशित प्रमाणिक, पूर्व आईपीएस अधिकारी और घटाल सीट से उम्मीदवार भारती घोष, भाजपा नेता सिद्धार्थ शेखर दास, उत्तरी 24 परगना सीट से भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा, दुलाल चंद्र बार और खगेन मुर्मू को एक्स सुरक्षा दी गयी है। ये सुरक्षा जून तक उनके साथ रहेगी और उसके बाद इसे वापस ले लिया जाएगा।