आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर वीडियोकॉन ग्रुप को कर्ज देने के मामले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंची। पिछले दिनों ईडी ने उन्हें दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने को कहा था। चंदा आज अर्थशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएंगी।

 बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 1,875 करोड़ रुपये का कर्ज देने का आरोप है। जिसे बाद में कंपनी ने एनपीए घोषित कर दिया था। यही नहीं वीडियोकॉन ग्रुप और चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी के कारोबारी रिश्ते भी सिद्ध हो चुके हैं। जांच में ये भी बात सामने आयी है कि वीडियोकॉन को कर्ज देने के बाद वीडियोकॉन ने दीपक कोचर की कंपनी में पैसा ट्रांसफर किया था।

आज चंदा कोचर प्रवर्तन निदेशालय के मुख्य कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची। जानकारी के मुताबिक आज अर्थशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कोचर के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत कई कार्यालय और आवासीय ठिकानों पर छापे मारे थे।

 कोचर ने सीईओ रहते हुए 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी दी थी। इसके बाद पिछले साल उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ईडी ने अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।