'मिशन 2019' के समर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बाद पीएम की नजर दक्षिण भारत पर है। वह आंध्र में सत्तारूढ़ तेदेपा के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद रविवार को राज्य के पहले दौरे पर पहुंचे। गुंटूर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा, चंद्रबाबू ने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाएं चलाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने सिर्फ एनडीए की योजनाओं की नकल की।

एनटी रामाराव का नाम लेकर पीएम मोदी ने कहा, नायडू ने अपने ससुर की पीठ पर छुरा घोंपा है। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तो हैरान हूं कि आखिर सीएम को हो क्या गया है वो बार-बार मुझे याद दिलाते हैं कि मुझसे बहुत सीनियर हैं। मैं कहता हूं आप सीनियर हैं इसलिए आपके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। आप सीनियर हैं दल बदलने में, आप सीनियर हैं नए-नए दल से गठबंधन करने में। आप सीनियर हैं खुद के ससुर की पीठ पर छुरा घोंपने में। आप सीनियर हैं एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव हारने में, मैं तो उसमें सीनियर हूं नहीं।' 

पीएम मोदी ने चंद्रबाबू पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कहा, 'आप सीनियर हैं आज जिसको गाली दें कल उसकी गोद में बैठने में। आप सीनियर में आंध्र के सपनों को चूर-चूर करने में।' पीएम मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने देश को धुएं में जीने के लिए छोड़ दिया था वो अब देश में झूठ का धुआं फैलाने में जुटे हैं। महामिलावट की जा रही है। संगत का असर ऐसा है कि यहां के सीएम भी आंध्र के विकास के विजन को भूलकर मोदी को गाली देने के कंपटीशन में कूद गए हैं।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'डिक्शनरी में जितनी भी गाली है वो उन्होंने मोदी के लिए रिजर्व कर दी हैं। हर रोज नई गाली देते हैं। क्या उनको आंध्र के संस्कारों को इस तरह बदनाम करने का अधिकार है। चंद्रबाबू नायडू कल फोटो खिंचवाने के लिए बड़ा हुजूम लेकर दिल्ली जाने वाले हैं, पार्टी का बिगुल बजाने। लेकिन भाजपा जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसे से कार्यक्रम करा रही है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसा निकाल कर ले जा रहे हैं।' 

उन्होंने कहा, 'क्या मजबूरी है कि चंद्रबाबू नामदारों के सामने सर झुकाकर बैठ गए हैं। नामदारों ने हमेशा राज्यों के नेताओं का अपमान किया है। एमटीआर ने आंध्र को कांग्रेस मुक्त करने का वादा किया था। उस समय आंध्र प्रदेश का अपमान करने वाले दल को एनटीआर को दुष्ट कहते थे और आज नायडू को उन्हीं को दोस्त बनाकर बैठे हैं।' 

'गो बैक' के पोस्टरों पर कसा तंज

पीएम मोदी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा, 'जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो टीचर कहती थीं- गो बैक वापस सीट पर जाकर बैठो। मैं खुश हूं कि टीडीपी ने मुझे कहा है कि गो बैक वापस जाकर दिल्ली में बैठो। आज महामिलावट के जिस क्लब में यहां के सीएम शामिल हुए हैं उसका स्वार्थ सिर्फ अपने राजनीति के दीपक को जलाए रखना है। इन पर अब कानून का शिकंजा कस रहा है। आपके चौकीदार ने इनकी नींद हराम कर दी है। पाई-पाई का हिसाब देना पड़ा तो यहां के सीएम को तकलीफ हो रही है।' 

टीडीपी ने लगाए थे विवादित पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आंध्र प्रदेश के कई शहर मोदी विरोधी पोस्टरों से पटे हुए हैं। कुछ पोस्टरों में लिखा #नो मोर मोदी, #मोदी इज ए मिस्टेक और मोदी नेवर अगेन...। एक पोस्टर में तो आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी और अन्य नेताओं पर तीर-धनुष से निशाना साध रहे हैं। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एनडीए से निकलने के बाद राज्य में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यात्रा है।

आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने कार्यकर्ताओं को शनिवार को फोन कर पीएम मोदी के दौरे में गांधीवादी प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। एक टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिये नायडू ने अपने नेताओं से कहा, 'यह काला दिन है। पीएम मोदी यह देखने आ रहे हैं कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के साथ क्या अन्याय किया है। मोदी राज्यों और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं। पीएमओ का राफेल में दखलअंदाजी करना देश का अपमान करना है। हम पीली और काली टीशर्ट और गुब्बारों के साथ शांतिपूर्वक गांधीवादी प्रदर्शन करेंगे।'