हमीरपुर  में अवैध खनन मामले की आरोपी आईएएस अफसर बी. चंद्रकला लखनऊ में ईडी के सामने पेश नहीं हुई. ईडी ने उन्हें 24 जनवरी को पेश होने का नोटिस दिया था. लेकिन चंद्रकला ने अपने वकील के जरिए ईडी के सवालों का जवाब दिया है. चंद्रकला कहां इसकी जानकारी किसी को नहीं है.  ऐसा माना जा रहा है कि ईडी और सीबीआई के पास चंद्रकला के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकता है. लिहाजा गिरफ्तारी से बचने के लिए चंद्रकला ईडी के कार्यालय नहीं गयी.

सीबीआई द्वारा चंद्रकला और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच के बाद ईडी ने चंद्रकला और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी हैं. आम घर से ताल्लुक रखने वाली चंद्कला महज कुछ ही सालों की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उसके पास लखनऊ से लेकर तेलंगाना में संपत्ति है. जबकि ऐसा महज कुछ ही साल की नौकरी में संभव नहीं है. लिहाजा चंद्रकला को ईडी ने नोटिस भेजा था. लेकिन चंद्रकला ने खुद पेश होने के बजाय अपने वकील के मार्फत सभी दस्तावेज ईडी को भेज दिए.

हालांकि चंद्रकला अपने वकील के माध्यम से ये भी जवाब भिजवाया है कि वह ईडी के सामने अगली बार पेश होंगी. चंद्रकला के वकील ने कहा कि वह निजी कारणों से पेश होने में सक्षम नहीं हैं. चंद्रकला का जबाव मिलने के बाद ईडी जल्द चंद्रकाल को नई तारीखों पर पूछताछ के लिए बुलाएगी. फिलहाल ईडी चंद्रकला द्वारा भेजे गए दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. उधर इस मामले में सीबीआई 28 जनवरी को सपा एमएलसी रमेश कुमार मिश्रा से पूछताछ करेगी.