छत्तीगसढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी दलों ने प्रचार में करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी ने तो वहीं कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष राहुल गाधी ने। 

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार रैली करेंगी। वहीं राहुल गाधी भी शुक्रवार को राज्य में रहकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में दो दिनों में पांच सभाएं करेंगे।

पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी सुबह 11.20 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर रवाना होंगे।

भाजपा नेताओं ने बताया कि जगदलपुर में आम सभा के बाद मोदी दो बजकर पांच मिनट पर जगदलपुर से प्रस्थान करेंगे और 3.25 बजे रायपुर पहुंचेंगे और 3.30 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।