नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता छठ व्रतियों से चंदे की वसूली कर रहे हैं।

विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आस्था के इस महापर्व का भी राजनीतिकरण कर रही है। 

बीजेपी के इस विधायक का आरोप है कि "सरकार के मंत्री छठ पूजा के आयोजकों पर दबाव डाल रहे हैं कि छठ घाटों पर उनकी फोटो लगी होर्डिंग्स लगाई जाएं और इसी की आड़ में पार्टी कार्यकर्ता व्रत करने वालों से पर्चियां काट रहे हैं।"

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर में रह रहे  50 लाख से अधिक पूर्वांचलियों के 180 छठ घाटों के निर्माण का वादा किया गया था लेकिन इनपर अभी काम भी शुरू नहीं हुआ।"

विजेंद्र आगे कहते हैं कि "केजरीवाल सरकार की तरफ से की गई वादा खिलाफी के कारण दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अपने इस महापर्व पर जुगाड़ से काम चला रहे हैं।"

दिल्ली-एनसीआर में नदियों में प्रदूषण के कारण व्रतियों को गंदे पानी में खड़े होकर अर्घ्य देने पर मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि लोगों को व्रत करने के लिए साफ पानी तक नहीं छोड़ा गया है।