रायपुर--बीजेपी के नेता और भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई रही। आपसी मतभेद से परे हर राजनीतिक पार्टी ने दु:ख व्यक्त किया। बीजेपी ने अटल बिहारी की अस्थियों को कलश में भर कर पूरे देश में विसर्जित करने के लिए सभी प्रदेश मुख्यालयों को भिजवाया था।

पार्टी ने इन कलशों को राज्य, जिला, ब्लॉक लेवल पर भेजा ताकि कार्यकर्ता कलश का दर्शन कर सकें। अब अटल बिहारी वाजपेयी के उन्हीं कलशों पर धूल नजर आ रही है।

"

ये नजारा है छत्तीसगढ़ के बीजेपी दफ्तर का, जहां हॉल के एक किनारे में एक बोरी में अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश भरे पड़े हैं। इन कलशों में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हैं और मिट्टी भी भरी हैं। ये कलश 1-2 नहीं, बल्कि कई हैं।

इस तस्वीर को देखकर नहीं लगता की छत्तीसगढ़ बीजेपी के लोगों में अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किसी तरह की श्रद्धा है। बीजेपी कार्यलय में पड़े इन कलशों में भरीं अस्थियों को विसर्जित भी नहीं किया गया।