रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अंतर्गत  गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के समीप स्थित CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में 5 अप्रैल को आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पूरा गोदाम उसकी जद में आ गया। कुछ ही देर में वहां विस्फोट होने लगे। धमाके इतने तेज थे, मानो बमबारी हो रही हो। लोगों में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद पता चला कि गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर रहे हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार करीब 1800 ट्रांसफार्मर जल गए हैं। फायर ब्रिगेड की 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। जिससे बिजली व्यवस्था चरमराने का डर सताने लगा है। 

 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग कुछ ही देर में हो गई बेकाबू 
भारत माता चौक के समीप बिजली विभाग का CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम स्थापित हैं। जहां पर शाॅर्ट सर्किट से शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेजी से फैलीं कि कुछ ही देर में पूरी गोदाम को अपनी आगोश में ले लिया। गाेदाम में 6000 से 6500 ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। जिनमें से अब तक 1800 के करीब जलकर नष्ट हो गए हैं। आग की विभीषिका को देखते हुए यहां की ट्रैफिक पुलिस ने करीब 3 किमी. के दायरे को खाली करा लिया है। इस एरिया को चारों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है। 

 

गोदाम की दीवारें तोड़कर अंदर ले जाई गईं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
गाेदाम परिसर की दीवारें तोड़ी गई। जहां से रास्ता बनाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर भेजा गया। करीब साढ़े तीन एकड़ में फैला यह गोदाम में बिजली विभाग का प्रदेश स्तर गोदाम है। जहां पर ट्रांसफार्मर के साथ-साथ बिजली के अन्य उपकरण भी रखे हुए हैं। आग लगने की वजह अभी तक लापरवाही सामने आ रही है। आग के कहर को देखते हुए आस-पास के लोगों को एलर्ट किया गया है। भयावह स्थिति को देखते हुए जिले के अधिकारियों के अलावा CM साय के सचिव पी दयानंद, जिला कलक्टर और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। 

 

कांग्रेस नेता ने आगजनी के पीछे जताई बड़ी साजिश की आशंका
इस बीच घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने आग की घटना को संदिग्ध करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई बड़ी साजिश हो सकती है। यह कोई छोटी मोटी लापरवाही नहीं है, इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें...
Haryana News: 1 माह के मासूम की गला काटकर हत्या...पिता ने मां पर मढ़ा आरोप, बताई वजह