नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को आज सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला देते हुए हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने चिदंबरम के देश छोड़ने पर रोक लगाई है। उधर तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस जश्न मनाएगी और चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम ने कहा कि वह कल संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएस मीडिया मामले में कांग्रेस के नेता पी.चिदंबरम को जमानत दे दी है। कोर्ट ने आज हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है। हालांकि ईडी ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वह सक्षम व्यक्ति है और देश  छोड़कर जा सकते हैं। लिहाजा कोर्ट ने उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। फिलहाल चिदंबरम को जमानत मिलने से कांग्रेस पार्टी को भी बड़ी राहत मिली है। क्योंकि चिदंबरम कांग्रेस के थिंक टैंक माने जाते हैं और सरकार को संसद में घेरने के लिए कांग्रेस उनका सहारा लेती है। लिहाजा आज चिदंबरम को जनानत मिलने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता तिहाड़ जेल पहुंचेंगे और कांग्रेस इसे एक जश्न के तौर पर मनाएगी।

माना जा रहा है कि कांग्रेस इस केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ हथियार मनाएगी। चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दो लाख के मुचलके पर दी है। गौरतलब है कि चिदंबरम को सीबीआई से पहले ही जमानत मिल चुकी है। आज जिन शर्तों पर उन्हें जमानत दी गई है। उसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे और न ही गवाहों से संपर्क करेंगे और न ही मुकदमे पर बयानबाज़ी नहीं करेंगे।

वहीं कोर्ट ने उनके मीडिया को इंटरव्यू देने पर भी रोक लगाई है। वहीं आज चिदंबरम को जमानत मिलने पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि चिदंबरम जमानत मिलने के बाद कल से संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे।