फिलहाल राउस एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत को 24 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि दो दिन पहले ही कोर्ट ने ईडी को उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी थी। जिसके बाद बुधवार को ईडी के अफसरों ने उनसे तिहाड़ जेल में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। हालांकि ईडी के अफसरों के पास चिदंबरम को अपनी कस्टडी में लेने का आदेश नहीं था। लिहाजा वह चिदंबरम को अपने साथ पूछताछ के लिए नहीं गए।
नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिंदबरम की एक बड़ी मांग आज कोर्ट ने मान ली है। अब चिदंबरम को तिहाड़ की जेल में जमीन पर नहीं सोना पड़ेगा और ना ही उन्हें जेल का खाना पड़ेगा। क्योंकि अब चिदंबरम ईडी की कस्टडी में रहेंगे। जहां उन्हें सोने के लिए एसी रूम तो मिलेगा ही साथ ही उनके लिए अब घर से पकवान भी आएंगे।
फिलहाल राउस एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत को 24 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि दो दिन पहले ही कोर्ट ने ईडी को उनसे पूछताछ करने की अनुमति दी थी। जिसके बाद बुधवार को ईडी के अफसरों ने उनसे तिहाड़ जेल में दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। हालांकि ईडी के अफसरों के पास चिदंबरम को अपनी कस्टडी में लेने का आदेश नहीं था। लिहाजा वह चिदंबरम को अपने साथ पूछताछ के लिए नहीं गए। लेकिन आज से चिदंबरम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।
लेकिन कोर्ट में चिदंबरम ने घर से बने खाने के लिए इजाजत मांगी। हालांकि इससे पहले चिदंबरम पहले भी कोर्ट से गुहार लगा चुके हैं। कोर्ट में चिदंबरम ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए और गिरते हुए वजन को देखते हुए उन्हें घर का खाना खाने की इजाजत दी जाए। इसके बाद कोर्ट ने ईडी को इसका आदेश दिया कि पूर्व मंत्री को घर का खाने की इजाजत दी जाए। साथ ही उन्हें सोने के लिए एसी कमरा और वेस्टर्न स्टाइल का टायलेट दिया जाए। इन तीनों की मांग चिदंबरम पहले भी कर चुके हैं। वहीं कोर्ट ने सीबीआई के मामले में भी उनकी न्यायिक हिरासत को 24 अक्तूबर तक बढ़ा दी है।
दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने आदेश दिया कि 24 अक्तूबर तक पी चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे। वहीं कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में चिदंबरम को अलग सेल में रखे जाने की चिदंबरम की मांग भी मान ली है। गौरतलब है कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे और इसके बाद ईडी ने इसी मामले में उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। जिसे मान लिया गया है।
Last Updated Oct 18, 2019, 8:08 AM IST