नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 27 हजार मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.95 तक पहुंच गई है। हालांकि इस दौरान देश में 19,306 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही 493 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। चीनी विशेषज्ञों का दावा था कि भारत में 15 हजार के स्तर तक कोरोना के मामले पहुंचेगे। लेकिन देश में कोरोना के मामले 25 हजार के स्तर को पार कर चुके हैं और अब 30 हजार के स्तर के करीब पहुंच गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या करीब 7.95 लाख तक पहुंच गई है।  वहीं कोरोना संक्रमण के 75 फीसदी से ज्यादा मामले  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं। 

गुरुवार को सबसे अधिक ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। राज्य में इस दौरान 6875 मामले सामने आए हैं इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,30,599 हो गया है। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4231 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.26 लाख पार हो गई है। जबकि राजधानी दिल्ली कोरोना के 2187 केस आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 1,07,051 हो गया. वहीं बंगाल में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1088 केस आए जिसके बाद यहां मामलों की संख्या 25911 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

 जबकि अब तक राजधानी में  854 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं गुजरात में भी एक दिन में सबसे ज्यादा 861 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 39,280 तक पहुंच गई हैष जबकि अब तक 2010 मौत संक्रमण के कारण हुई है।  इसके अलावा अब तक आंध्र प्रदेश में 23,814 केस आ चुके हैं, जबकि असम में 14 हजार, बिहार में 13,978 मामले, हरियाणा में 19,369 मामले, जम्मू कश्मीर में 10 हजार, कर्नाटक में 31,105 मामले जबकि केरल में 6,534 मामले सामने आए हैं। 


वहीं राजस्थान में 22,212 मामले

मणिपुर में 1435, ओडिशा में 11 हजार, पुडुचेरी में 1200, वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 32, 362 तक पहुंच गए हैं जबकि 862 मौत कोरोना के कारण दर्ज की गई है।