चीन का मानना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान जो भी कदम भारत सरकार ने उठाए हैं, उससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और इससे कारोबारियों को फायदा हुआ है। चीन का ये भी मानना है कि भारत में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दूरगामी परिणाम सामने आएंगे और इससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। फिलहाल चीन ने भारत में नोटबंदी और टैक्स सुधारों को बेहतर बताया।
पड़ोसी मुल्क चीन बदल रहा है। पिछले एक महीने के दौरान चीन के बदले रूख से तो ऐसा ही लग रहा है कि भारत को लेकर चीन का नजरिया बदलने लगा है। पिछले महीने अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए मददगार बना चीन अब भारत में चल रहे आर्थिक सुधारों के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है।
हालांकि चीन का दावा है कि वह विकास के मामले में भारत से कहीं आगे है। लेकिन उसका ये भी मानना है कि भारत में मोदी सरकार के दौरान आर्थिक सुधार में तेजी आयी है। चीन सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारत ने कुछ क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। चीन का दावा है कि भारत की तुलना में उसकी इकोनॉमी काफी बड़ी है। लेकिन भारत ने पिछले पांच साल में अपनी विकास दर को बरकरार रखा है। वर्तमान में भारत की विकास दर 6.7 के करीब है।
आंकड़ों के मुताबिक चीन की इकोनॉमी करीब 13.6 ट्रिलियन डालर की है जबकि इसकी तुलना में भारत की इकोनॉमी 2.8 ट्रिलियन डालर की है। जाहिर है कि इस मामले में भारत और चीन के बीच बड़ा अंतर है। चीन का मानना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान जो भी कदम भारत सरकार ने उठाए हैं, उससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और इससे कारोबारियों को फायदा हुआ है। चीन का ये भी मानना है कि भारत में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से दूरगामी परिणाम सामने आएंगे और इससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
फिलहाल चीन ने भारत में नोटबंदी और टैक्स सुधारों को बेहतर बताया। चीन का मानना है कि इससे नकारात्मक असर होना स्वाभाविक है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही चीन ने पाकिस्तानी आतंकी और जैश के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में वीटो नहीं लगाया। जबकि इससे पहले वह लगातार वीटो लगाकर उसे बचाने में सफल रहा।
Last Updated May 14, 2019, 3:36 PM IST