नई दिल्ली। सोशल एप चिंगारी ने चीन के एप बाजार में आग लगा दी है। भारत में महज कुछ ही दिनों में इस एप्स को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। क्योंकि ये चीनी टिकटॉक का एक देशी विकल्प है और अब गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। वहीं अब कंटेंट निर्माता एप से जुड़ रहे हैं और पिछले हफ्ते प्ले स्टोर पर यह शीर्ष दो मुफ्त एप में शामिल हो गया है।

भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप पर प्रतिबंध प्रतिबंध लगाने के बाद स्वदेशी एप डेवलपर को चैट, शॉर्ट वीडियो और फोटो/वीडियो शेयरिंग सेगमेंट अपने प्रोडक्ट को बनाने का मौका मिल गया है। भारत एक बड़ा बाजार है और चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद देश के डेवलपर्स को विश्व स्तर का उत्पाद बनाने का अवसर दिया है। वहीं चिंगारी एप को शुक्रवार तक एक करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं। चिंगारी के सह-संस्थापक बिस्वात्मा नायक का कहना है कि प्ले स्टोर पर हमारी लोकप्रियता और एप के दैनिक जुड़ाव बढ़ गया है और इसमें वृद्धि हो रही है। नायक का कहना है कि टीम अपने सभी ग्राहकों को अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है और नए नए प्रयोग कर रही है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले एप केवल 10 दिनों में 30 लाख डाउनलोड कर चुके थे और पिछले 72 घंटों में 5,00,000 लोगों ने इस डाउनलोड किया है। चिंगारी के सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी सुमित घोष ने कहा कि हम सभी टिकटॉक यूजरों से अनुरोध करते हैं कि वह हमारे एप का उपयोग करें। यह सौ फीसद मेड इन इंडिया एप है। इसके साथ ही इसमें भाषाओं के विकल्प हैं और ये अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है।