-इंदिरा वाल्फगैंग मिशेल को भारत का दोस्त कह कर संबोधित करती थी

यूपीए सरकार के दौरान हुए अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले मामले में सीबीआई ने नया खुलासा किया है। सीबीआई का दावा है कि दुबई से भारत प्रत्यर्पित करके लाया गया क्रिश्चियन मिशेल के पिता वाल्फगैंग मिशेल को स्वर्गीय इंदिरा गांधी व्यक्तिगत तौर पर जानती थी। तब इंदिरा देश की प्रधानमंत्री के पद पर थी। जांच एंजेसी का कहना है कि मिशेल और गांधी परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और दोनों के बीच करीब संबंध थे।

सीबीआई ने कोर्ट ने इस मामले से जुड़ी जो जानकारी दी हैं। उसके मुताबिक मिशेल ने माना है कि गांधी परिवार के साथ उससे संबंध थे। उसके पिता वाल्फगैंग मिशेल अगस्ता हैलीकाप्टर में भी सलाहकार के पद पर थे और तब केन्द्र में कांग्रेस सरकार थी। उस वक्त सरकार ने हेलीकाप्टर के लिए सौदा किया था। क्रिश्चियन मिशेल का पिता इंदिरा गांधी को 1970 से ही जानता था और वह गांधी परिवार के बहुत करीब था।

ये सच्चाई है कि 1982-83 को कुछ सांसदों ने लोकसभा में इंदिरागांधी से वाल्फगैंग मिशेल के बारे में सवाल किया था। लेकिन इंदिरा ने उन सांसदों को ये जबाव दिया था कि वह भारत के दोस्त हैं। अब ये सामने आ रहा है कि वाल्फगैंग मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले हथियार डीलर क्रिश्चियन मिशेल का पिता है। क्रिश्चियन मिशेल भी अगस्ता वेस्टलैंड में सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था और वह दोनों कंपनियों के मर्जर से पहले वेस्टलैंड हेलीकाप्टर में सलाहकार था।

सीबीआई ने कहा कि पूछताछ में मिशेल ने माना कि उसके पिता की भी डिफेंस डील में भूमिका रही है और वह व्यक्तिगत तौर पर गांधी परिवार को जानता था। सीबीआई ने हाल ही में मिशेल को यूएई ने भारत प्रत्यर्पित किया है। मिशेल ने 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर खरीद में कुछ अफसरों पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत उच्चाधिकारियों के लिए खरीद जाने वाले दबाव बनाया था। सीबीआई का कहना है कि मिशेल ने उसे भारतीय वायुसेना के मौजूदा और रिटायर अफसरों के साथ ही आईएएस अफसरों के नाम बताने पर भी सहमति जताई है।

इसके लिए सीबीआई ने आगे उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की है ताकि इस मामले में मीडिलमैन की की भूमिका उजागर हो सके। सीबीआई का कहना कि उसके पास इटली और स्विट्ज़रलैंड से प्राप्त दस्तावेजों के रूप में संदिग्ध सबूत मौजूद हैं।