उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार यादव परिवार में होली के त्योहार पर भी तकरार देखने को मिली। यादव परिवार ने सैफई में होली तो मनाई लेकिन दो अलग-अलग मंचों पर। शिवपाल सिंह यादव ने जहां अपने अलग मंच बनाया तो वहीं अखिलेश ने मुलायम के साथ दूसरे मंच पर शिरकत कर होली मनाई।


यादव परिवार ने सैफई में होली का आयोजन किया हुआ था। लेकिन इस बार परिवार की होली में तकरार पूरी तरह से साफ देखने को मिली। पिछले कुछ त्योहारों से सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने भी शिवपाल से दूरी बनाकर रखी है। लिहाजा अब शिवपाल ने भी मुलायम को तवज्जो कम कर दिया है। मुलायम सिंह सपा के टिकट पर मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि शिवपाल ने अपनी पार्टी प्रसपा के जरिए नई राजनैतिक शुरूआत की है। आज मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में आयोजित होली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मंच पर साथ बिठाकर परंपरागत फूलों की होली खेली वहीं प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने होली के लिए अपना अलग मंच सजाया।

शिवपाल के साथ उनके बेटे आदित्य यादव साथ में थे। इसके अलावा यादव परिवार का कोई बड़ा नेता शिवपाल के साथ होली के कार्यक्रम में नहीं था। वहीं अखिलेश यादव की होली में सांसद धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप सिंह यादव सहित परिवार के सदस्य भी अखिलेश यादव की होली में नजर आए। वहीं इस होली कार्यक्रम के जरिए अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल पर परोक्ष तौर पर समर्थकों से कहा कि हमें फिरोजाबाद की सीट हर हाल में जितनी है। फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। समर्थकों को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को ही अब कमान संभालनी है।