लखनऊ। अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के लिए होने वाले शिलान्यास के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे। जहां पर साधु संतों से मुलाकात कर शिलान्यास के लिए होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेंगे। इशके साथ ही वह राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे।

राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले एक साल के दौरान कई बार अयोध्या के दौरे कर चुके हैं। वहीं आज वह एक बार फिर अयोध्या जाएंगे। क्योंकि पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होना और इस मौके पर भूमि पूजन होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के गणमान्य व्यक्ति और साधु संत हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि कई सालों तक कोर्ट में चले श्रीराम मंदिर विवादित बाबरी मस्जिद मामले में पिछले साल कोर्ट ने श्रीरामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था। वहीं अब श्रीराम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। लिहाजा पांच अगस्त को इसके लिए भूमि पूजन होगा। आज अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ  श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

इसके बाद सीएम योगी अयोध्या में साधु- संतों से मुलाकात करेंगे और श्रीराम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे। असल में कहा जा रहा है कि कोरोना संकट को देखत हुए पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन में कुल 200 लोग ही रहेंगे। हालांकि अभी तक 268 लोगों की सूची बनकर तैयार होई है। लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन कम से कम लोगों को आमंत्रित करने की दिशा में काम कर रहा है। पिछले सप्ताह भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम के विकास के लिए कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की थी। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी ने आने वालों श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होनी चाहिए अयोध्या नगरी के विकास के सभी काम योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से किए जाएं।

अयोध्या में 5 अगस्त को होगा भगवान श्रीराममंदिर का भूमिपूजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होगा। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तऱफ से पीएम मोदी को न्योता भेजा गया है। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। जाकारी के मुताबिक भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है।