लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जाएजा लेने के लिए आज एक बार फिर अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में मंदिर के भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम जोरों पर हैं। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री भी भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जाएजा लेने के लिए रविवार को ही अयोध्या जाने वाले थे लेकिन यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन की वजह उनका दौरा टल गया था।

जानकारी के मुताबिक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब एक बजे अयोध्या पहुंचेंगे और शाम तक वहीं रूकेंगे। इस दौरान वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास समेत कई साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे। इसी बीच वह राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी का मुआयना भी करेंगे और सुरक्षा का जाएजा लेंगे। पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयारियों बड़ी जोर शोर पर चल रही हैं और दुनिया के सभी हिंदू इस दिन का इंतजार कर रहे हैं और वहीं यूपी सरकार भूमि पूजन को दुनिया को दिखाने की तैयारी में है। कई देश इस कार्यक्रम को अपने देश में दिखाएगी।

अयोध्या पांच अगस्त को आएंगे पीएम मोदी

राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में हिस्सा लेने पांच अगस्त को पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या आएंगे और यहां करीब 2 घंटे रूकेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे और इसके बाद भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक यहां पर मौजूद लोगों को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे।

तैयारियां जोरों पर 

अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर और अयोध्या को पीले रंग में सजाया गया है और अयोध्या को रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं। वहीं साकेत महाविद्यालय से लेकर राम की पैड़ी तक चारों तरफ दीवारों पर पेंटिंग्स बनाई गई हैं। जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है। इस रास्ते से पीएम मोदी जाएंगे और रास्ते को फूलों से सजाया जाएगा।