शिवराज की खिलाफत में जुटे कंप्यूटर बाबा दिगंबर अनी अखाड़े से बेदखल

मध्य प्रदेश के चुनावी मौसम में शिवराज सरकार के खिलाफ अभियान चला रहे कंप्यूटर बाबा को दिगंबर अनी अखाड़े से को बाहर कर दिया गया है। दलीय राजनीति में शामिल होकर संतों की गरिमा के विपरीत आचरण करने के आरोप के तहत उनको अकाड़े से बेदखल किया गया है। मामले पर बाबा ने साफ साफ न बोलते हुए इशारे ही इशारों में उन्होंने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला।

Team MyNation | Updated : Nov 01 2018, 05:42 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के चुनावी मौसम में शिवराज सरकार के खिलाफ अभियान चला रहे कंप्यूटर बाबा को दिगंबर अनी अखाड़े से को बाहर कर दिया गया है। दलीय राजनीति में शामिल होकर संतों की गरिमा के विपरीत आचरण करने के आरोप के तहत उनको अकाड़े से बेदखल किया गया है। मामले पर बाबा ने साफ साफ न बोलते हुए इशारे ही इशारों में उन्होंने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला।

Related Video